1 / 9अगर आप भी रिलायंस जियो यूजर और इंटरनेट की स्पीड में हो रही है परेशानी, तो इन तरीकों को जरुर अपनाएं।2 / 9अक्सर हमने देखा है, जब लोग सफ़र करते है. तो इंटरनेट की स्पीड अक्सर स्लो हो जाती है। अब ऐसे में आपका निराश होना आम बात है।3 / 9प्रीव्यू ऑफर के दौरान जियों 20 से 25 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड दे रहा था, लेकिन अब यह स्पीड 3.5 एमबीपीएस रह गई है। 4 / 9आप अपने मोबाइल की एपीएन सेटिंग को बदलकर इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा सकतें है।5 / 9सबसे पहले आपको मोबाइल सेटिंग में जाकर जाकर प्रेफर्ड नेटवर्क टाइप को एलटीई सिलेक्ट कर दें।6 / 9इसके बाद आपको मोबाइल सेटिंग में वापिस जाकर एक्सेस प्वाइंट नेम्स को सिलेक्ट करना होगा।7 / 9इतना करने के बाद आपको एपीएन प्रोटोकॉल वाला ऑप्शन चुनकर एलपीवी4 या एलपीवी6 पर क्लिक करना होगा।8 / 9एपीएन सेटिंग को करने के बाद बैरर ऑप्शन पर क्लिक करके आपको एलटीई आप्शन सिलेक्ट करना होगा।9 / 9अगर आप एंड्रॉयड फोन यूज करते है तो एंड्रॉयड सिस्टम रैडमली कई फाइलों को यूज करता है। ऐसे में आप इन डिलीट करके अपनी स्पीड बढ़ा सकते