1 / 5आईफोन पसंद करने वालों के मामले में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ने मुंबई को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। (Photo: फाइल फोटो)2 / 5एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दिल्ली में इस साल अब तक मुंबई की अपेक्षा 182 प्रतिशत ज्यादा आईफोन खरीदे गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक दुकानों की श्रृंखला क्रोमा के अध्ययन ‘आईफोन अनबॉक्स्ड’ में पाया गया कि दिल्ली में 2020 से 2021 तक आईफोन की बिक्री में 47 प्रतिशत तो 2021 से 2022 में इसमें 106 प्रतिशत वृद्धि हुई। (Photo: फाइल फोटो)3 / 5रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे स्थान पर मुंबई में भी आईफोन बिक्री अच्छी रही। यहां 2022 में लगभग 10 गुना वृद्धि हुई। (Photo: फाइल फोटो)4 / 5इस सूची में 2021 से 2022 तक वृद्धि के मामले में इन शहरों के बाद पुणे (198 प्रतिशत), बेंगलुरु (221 प्रतिशत) और हैदराबाद (132 प्रतिशत) का स्थान रहा। रिपोर्ट के अनुसार, “यह रिपोर्ट पूरे वर्ष क्रोमा उपभोक्ताओं के खरीदारी और खरीद के बाद के उपयोग के रुझानों पर आधारित है। (Photo: फाइल फोटो)5 / 5इसमें यह भी कहा गया है कि आईफोन का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल आईफोन 13, 128जीबी, स्टारलाईट व्हाइट रहा। इसके बाद आईफोन 13, 128जीबी मिडनाइट ब्लैक संस्करण और फिर आईफोन 13, 128जीबी नीला संस्करण आता है। एप्पल मंगलवार को अपनी नवीनतम आईफोन 15 श्रृंखला की घोषणा करेगी। (Photo: फाइल फोटो)