Rakhi Gift Ideas: रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट करें ये चीजें, कीमत 500 से 1000 के बीच

By संदीप दाहिमा | Published: August 10, 2019 07:12 AM2019-08-10T07:12:52+5:302019-08-10T07:12:52+5:30

Next

फैशन की बात आती है तो लड़कियों को ट्रेंड के हिसाब से जूलरी पहनने का काफी शौक होता है। आजकल सिल्वर जूलरी का रिवाज है। नहीं आपको असली चांदी नहीं लेनी है, उसकी लुक के ईयरिंग आपको मार्किट में 200 से 300 रुपये की कीमत में आसानी से मिल जाएंगे।

रक्षाबंधन से कुछ दिन पहले ही फ्रेंडशिप डे आता है। जिसके चलते मार्किट में कई सारे ब्रेसलेट आते हैं। इसमें कई जूलरी डिजाईन के भी होते हैं। फ्रिन्द्शिप डे गुजर जाने के चलते ये काफी सस्ते भी मिलते हैं। तो आप अपने पास के आर्चीज स्टोर पर जाएं और एक अपनी बहन के लिए ले लें।

ऐसी कई ऑनलाइन वेबसाइट हैं जो सस्ते में कस्टमाइज टी-शर्ट देती हैं। इन टी-शर्ट पर आप अपनी मर्जी का कुछ भी लिखवा सकते हैं। चाहें तो बहन का नाम लिखवा दें। इस समय डिस्काउंट के चलते ये टी-शर्ट आसानी से आपको 500 रुपये से कम कीमत में मिल जाएगी।

कपड़े आजकल बहुत महंगे मिलते हैं और फिर बात जब ड्रेस की हो तो यह तो और भी महंगी होती है। मगर इस समय ऑनलाइन वेबसाइट पर डिस्काउंट चल रहे हैं, ऐसे में आपको ब्रांडेड तो नहीं मगर ट्रेंड के हिसाब से 500 रुपये से अन्दर की कीमत में ड्रेस जरूर मिल जाएगी।

आई लाइनर, लिपस्टिक, काजल, लिप ग्लॉस, मेकअप ब्रश का सेट, मस्कारा ये सभी चीजें 500 रुँपये से अन्दर की कीमत में आसानी से मिल जाती हैं। इनमें से कोई भी एक आइटम आप ले सकते हैं। चाहें तो आई लाइनर और काजल दोनों ले लें। फिर भी आपका बजट 500 रुपये से बाहर नहीं जाएगा।

बाजार में तरह-तरह की चॉकलेट उपलब्ध हैं जो लड़कियों को बहुत पसंद आती हैं. इनमें कुछ सस्ती और मजेदार चॉकलेट भी हैं.

भाई-बहन के प्रेम की यादों को समेटने के लिए यह बेहतर गिफ्ट हो सकता है.

आजकल प्रोटेबल स्पीकर का जामाना है. कम कीमत पर बेहतर आवाज के साथ कई कंपनियां स्पीकर बेच रही हैं.