Eid Mubarak 2023 Wishes: ईद-उल-फितर पर अपने दोस्तों और प्रियजनों को भेजें खास संदेश, कहें ईद मुबारक
By हर्ष वर्धन मिश्रा | Updated: April 20, 2023 16:24 IST2023-04-20T16:22:13+5:302023-04-20T16:24:46+5:30

रोजेदारों को मीठी ईद मुबारक, चांद को चांदनी मुबारक, फलक को सितारे मुबारक, सितारों को बुलन्दी मुबारक, और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक!!

दीपक में अगर नूर ना होता, तन्हा दिल यूं मजबूर ना होता, पास आकर गले न मिल पाएंगे, पर दूर से ही दिल तो मिलाएंगे। ईद मुबारक

रमजान में ना मिल सके; ईद में नज़रें ही मिला लूं; हाथ मिलाने से क्या होगा; सीधा गले से लगा लूं ईद मुबारक

कोई इतना चाहे हमें तो बताना, कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना, ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा, कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना

अल्लाह आपको ईद के मुक्कदस मौके पर तमाम, खुशियां अता फरमाएं और आपकी इबादत कुबूल करें!! ईद मुबारक!!

मुबारक नाम है तेरा, मुबारक ईद हो तुझको, जिसे तू देखना चाहे, उसी की दीद हो तुझको सभी को ईद मुबारक

हवा की खुशबू मुबारक, फिज़ा को मौसम मुबारक, दिलों को प्यार मुबारक, आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक

















