1 / 8ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार आज देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही देश भर के मस्जिदों और ईदगाहों में बड़ी संख्या में लोग जुटने शुरू हो गये और नमाज पढ़ी। खासकर दिल्ली के जामा मस्जिद, भोपाल के ईदगाह मस्जिद, मुंबई के हमिदिया मस्जिद में इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने जुटकर नमाज पढ़ी और एक-दूसरे को ईद मुबारक कहा। बच्चों में ईद को लेकर खास उत्साह नजर आ रहा है। इस्लाम धर्म में इस त्योहार का बहुत महत्व है। बकरीद त्योहार हर साल इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार जु अल-हज्जा महीने के 10वें दिन मनाया जाता है।2 / 8भारत-बांग्लादेश सीमा पर फुलबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) को मिठाईयां भेंट की। 3 / 8दिल्ली: बकरीद के मौके पर जामा मस्जिद में नमाज हुई अदा।4 / 8जम्मू में लोगों ने बकरीद के मौके पर पढ़ी नमाज.....5 / 8श्रीनगर: लोगों ने मोहल्ला मस्जिद में ईद उल-अजहा के मौके पर नमाज पढ़ी। बड़ी संख्या में लोगों को एक साथ जुटने की इजाजत नहीं दी गई।6 / 8ईद के खास मौके पर क्लिक की गई यह तस्वीर आपका दिल जीत लेगी...7 / 8बिहार: पटना में भी बकरीद के मौके पर नमाज के लिए जुटे लोग..8 / 8बकरीद के इस खास मौके पर बच्चों ने पुलिसकर्मियों को गले लगाकर दी ईद की बधाई