जरूरी सूचनाः यहां जानें से पहले डेट देख लें, राजस्थान के चारों टाइगर रिजर्व इस दिन रहेंगे बंद, जानें टाइमटेबल

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 15, 2023 04:24 PM2023-06-15T16:24:11+5:302023-06-15T16:28:24+5:30

Next

राजस्थान सरकार ने प्रदेश के चारों बाघ अभयारण्यों (टाइगर रिजर्व) को एक जुलाई से हर बुधवार को एक दिन के लिए पर्यटकों के लिये बंद करने का निर्णय लिया है।

एक अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के वन विभाग ने 13 जून को बाघ अभयारण्य में साप्ताहिक अवकाश देने का फैसला किया और चारों अभयारण्यों में एक जुलाई से इसे लागू कर दिया जाएगा।

ऐसे में प्रदेश के रणथंभौर टाइगर रिजर्व, सरिस्का टाइगर रिजर्व, मुकुंदरा टाइगर रिजर्व और रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में बुधवार के दिन पर्यटन गतिविधियां बंद रहेंगी।

राजस्थान के पीसीसीएफ और मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर ने बताया कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के आदेश के बाद देशभर में ‘टाइगर रिजर्व’ में साप्ताहिक अवकाश की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, इसी कड़ी में राजस्थान में भी इसे लागू किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिन पर्यटकों ने एक जुलाई के बाद बुधवार को टाइगर रिजर्व में सफारी बुक करा रखी थी, उन्हें अब रिफंड दिया जाएगा और रिफंड की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।