राजस्थान सियासी संकट: राजभवन में धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक, चौथी बार राज्यपाल से मिलने पहुंचे सीएम अशोक गहलोत

By सुमित राय | Published: July 24, 2020 03:44 PM2020-07-24T15:44:10+5:302020-07-24T15:44:10+5:30

Next

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधायकों को साथ लेकर राजभवन पहुंचे। कांग्रेस विधायक राजभवन पहुंचकर प्रांगण में धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री की राज्यपाल से यह चौथी मुलाकात है।

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के समर्थक कांग्रेसी विधायक शुक्रवार की अपराह्र राजभवन पहुंचे।

जयपुर के बाहरी क्षेत्र में स्थित एक होटल से ये विधायक बसों से दोपहर लगभग ढाई बजे राजभवन पहुंचे।

कांग्रेस विधायक विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल कलराज मिश्र से सामूहिक आग्रह करने पहुंचे थे।

इससे पहले सीएम गहलोत ने संवादाताओं से कहा कि राज्यपाल कलराज मिश्र ऊपर से दबाव के कारण विधानसभा सत्र नहीं बुला रहे हैं।

कांग्रेस के सभी विधायक बस में बैठकर राजभवन पहुंचे।

विधायक राज्यपाल से मुलाकात कर विधानसभा का सत्र बुलाने की अपील करने पहुंचे थे।

बस में बैठने के बाद विधायकों ने कहा ता कि सत्र नहीं बुलाया गया तो सभी राजभवन में धरने पर बैठ सकते हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर रहे थे, तब कांग्रेस विधायक राजभवन पहुंचकर प्रांगण में धरने पर बैठ गए।

कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा सत्र नहीं बुलाए जाने को लेकर वी वॉन्ट जस्टिस के नारे लगाए।