1 जुलाई से बदल सकता है मोदी सरकार की इस स्कीम का नियम, आपके लिए जानना है बेहद जरूरी

By स्वाति सिंह | Published: June 28, 2020 09:01 AM2020-06-28T09:01:10+5:302020-06-28T09:01:10+5:30

Next

अटल पेंशन योजना के तहत हर महीने 5000 रुपये तक मिलने की गारंटी है। इसके लिए हर महीने 210 रुपये की एक प्रीमियम राशि लोगों चुकाने होंगे। साथ ही इसके लिए केवल 60 वर्ष से अधिक के लोग ही मान्य होंगे।

बता दें कि अटल पेंशन योजना में 30 जून के बाद ऑटो डेबिट दोबारा शुरू हो सकता है। कोरोना वायरस के कारण इस सुविधा को 30 जून तक रोका गया था।

यह भी कहा था कि 30 सितंबर तक बाकी प्रीमियम देने पर कोई पेनाल्‍टी भी नहीं लगेगी।

इसके दो फायदे हैं, पहला पेंशन और दूसरा इनकम टैक्‍स में छूट। यह स्कीम 60 साल की उम्र से लोगों को 1000 से 5000 रुपये तक की मिनिमम गारंटीड मंथली पेंशन देती है।

भारत का कोई भी 18 वर्ष या इससे अधिक का नागरिक इस योजना का हिस्सा बन सकता है। इसके लिए उसे हर महीने 210 रुपये का भुगतान करना होगा। ऐसे लोग जो नियमित से रूप हर महीने 210 रुपये का भुगतान करते हैं उन्हें उनकी 60 वर्ष की उम्र पूरी करने बाद प्रति माह 5000 रुपये का भुगतान सरकार की ओर से किया जाएगा।

इस योजना के तहत 1000 रुपये प्रति माह से लेकर 5000 रुपये प्रति माह प्राप्त करने की योजनाएं हैं। इसमें प्रीमियम राशि भी 42 रुपये से लेकर 1454 रुपये तक है।

इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2015 में की थी। यह पेंशन योजना मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के लोगों और ऐसे निवेशकों पर केंद्रित है जिनकी आर्थिक स्थिती ठीक नहीं है और जो बड़ा अमाउंट निवेश नहीं कर सकते।

भारत का कोई भी 18 वर्ष या इससे अधिक का नागरिक इस योजना का हिस्सा बन सकता है। इसके लिए उसे हर महीने 210 रुपये का भुगतान करना होगा।

नेशनल पेंशन सिस्टम यानी एनपीएस (NPS) में अब निवेश करना पहले से ज्यादा फायदेमंद हो गया है। दरअसल, हाल ही में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश हुआ। इस बजट में मोदी सरकार ने NPS को बढ़ावा देने के लिए घोषणाएं की।