क्या आपकी LIC पॉलिसी भी हो गई है बंद? आज से मिलेगा दोबारा शुरू करने का मौका, जानें नियम

By स्वाति सिंह | Published: August 10, 2020 01:57 PM2020-08-10T13:57:04+5:302020-08-10T14:09:43+5:30

Next

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने रविवार को कहा कि मौजूदा कठिन समय में जोखिम आवरण को जारी रखने को प्रोत्साहित करने के लिए वह अपने पॉलिसीधारकों को बंद हो चुकी पॉलिसी को दोबारा शुरू करने का अवसर देगी।

बीमा कंपनी ने 10 अगस्ते से नौ अक्टूबर तक विशेष रिवाइवल अभियान शुरू करने का फैसला किया है, जिसके तहत एलआईसी की बंद हो चुकी व्यक्तिगत पॉलिसी फिर से शूरू की जा सकेगी।

एलआईसी ने एक बयान में कहा कि विशेष रिवाइवल अभियान के तहत कुछ खास योजनाओं की पॉलिसी को दोबारा शुरू किया जा सकता है

हालांकि इसके लिए प्रीमियम में चूक की तारीख पांच साल से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।

एलआईसी ने बयान में कहा कि रिवाइवल के लिए पॉलिसीधारकों को विलंब शुल्क में 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

सके लिए एलआईसी की तरफ से आज से स्पेशल रिवाइल कैम्पेन शुरू किया गया है जो 9 अक्टूबर तक चलेगी।

इससे पहले LIC ने अपने पॉलिसीधारकों को 30 जून तक ऑनलाइन क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया की छूट दी थी।

उसके मुताबिक, पॉलिसी होल्डर अपनी पॉलिसी की स्कैन कॉपी, केवाईसी डॉक्युमेंट्स, डिस्चार्ज फॉर्म समेत अन्य दस्तावेजों को ईमेल के जरिए सर्विंस ब्रांच भेज सकते थे।

टॅग्स :एलआईसीLIC