1 / 7दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल, अब सरकार 33 साल काम कर चुके कर्मचारियों के रिटायमेंट पर विचार कर कर रही है।2 / 7द न्यू इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार बेरोजगारी को खत्म करने के लिए यह प्रस्ताव ला सकती है। इसके साथ ही सरकार का कहना है कि इससे सरकारी कर्मचारियों को जल्द प्रमोशन मिलेगा।3 / 7बता दें कि मौजूदा समय में केंदीय सरकारी कर्मचारियों के रिटायमेंट 60 साल पर हो जाती है। वहीं डॉक्टर और यूनिवर्सिटी प्रोफेसर की उम्र 65 साल है। ख़बरों के मुताबिक यह प्रस्ताव डिपार्टमेंट ऑफ पेरसोनल एंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) ने तैयार किया है। फिलहाल इस प्रसत्व को डिपार्टमेंट ऑफ़ एक्सपेंडीचर के पास भेजा गया है।4 / 7बताया जा रहा है कि इस प्रस्ताव को सरकार जल्द ही अमल कर सकती है। बताया जा रहा है कि इस प्रस्ताव को लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के प्रमोशन और नई भर्तियों का रास्ता खुल जाएगा।5 / 7इससे पहले राजस्थान सरकार ने दो तकनीकी विश्वविद्यालयों, पांच राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों और दो स्व वित्त-पोषित कॉलेजों सहित कुल नौ तकनीकी शिक्षा संस्थानों के अध्यापकों, शारीरिक शिक्षा निदेशकों और पुस्तकालय अध्यक्षों के लिए सातवें वेतन आयोग के अनुरूप नया वेतनमान लागू करने को मंजूरी दे दी है।6 / 7सरकारी बयान के अनुसार इसके तहत नये वेतनमान के परिलाभ एक जनवरी 2017 से देय होंगे। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 7 / 7इसका फायदा बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा, इंजीनियरिंग कॉलेज झालावाड़, इंजीनियरिंग कॉलेज बारां, इंजीनियरिंग कॉलेज भरतपुर, इंजीनियरिंग कॉलेज अजमेर, महिला इंजीनियरिंग कॉलेज अजमेर, इंजीनियरिंग कॉलेज, बीकानेर और एमएलवी टेक्सटाइल एण्ड इंजीनियरिंग कॉलेज भीलवाड़ा के अध्यापकों, शारीरिक शिक्षा निदेशकों और पुस्तकालय अध्यक्षों को होगा।