7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मोदी सरकार जल्द दे सकती है बकाया महंगाई भत्ता

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 26, 2022 10:15 PM2022-01-26T22:15:31+5:302022-01-26T22:24:40+5:30

मोदी सरकार की अगली कैबिनेट बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के बकाये महंगाई भत्ते के विषय में ठोस निर्णय होने की उम्मीद है।

7th Pay Commission: Good news for central employees, Modi government may soon give outstanding dearness allowance | 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मोदी सरकार जल्द दे सकती है बकाया महंगाई भत्ता

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मोदी सरकार जल्द दे सकती है बकाया महंगाई भत्ता

Highlightsमोदी सरकार 18 महीने के बकाया महंगाई भत्ते को देने पर गंभीरता से विचार कर रही हैइसके लिए जल्द ही वित्त और कार्मिक मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बैठक हो सकती हैइस फैसले से लगभग एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ मिल सकता है

मोदी सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्माचारी और रिटायर्ड पेंशनर्स को महंगाई भत्ता देने पर बड़ा फैसला ले सकती है। इसके साथ ही केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को 18 महीने का बकाया महंगाई भत्ता भी देने पर गंभीरता से विचार कर रही है।

खबरों के मुताबिक मोदी सरकार की होने वाले अगली कैबिनेट बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के बकाये महंगाई भत्ते के विषय में ठोस निर्णय होने की उम्मीद की जा रही है।

यदि  केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के हक में यह फैसला लेती है तो अलग-अलग ग्रेड के कर्मचारियों को डीए के बकाये के तौर पर 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का लाभ मिल सकता है। 

मालूम हो कि संसद के मानसून सत्र में वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट कहा था कि कोरोना की विकट परिस्थितियों में रोके गये केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता को फिर से बहाल किया जा रहा है।

माना जा रहा है कि इस संबंध में अब वित्त मंत्रालय और कार्मिक मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच जल्द ही बैठक होगी, जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों के डीए की बकाया धनराशि को एकमुश्त देने के विषय में मंत्रणा हो सकती है। 

मालूम हो कि सभी केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ते में सरकार हर साल दो बार संशोधित करती है। बढ़ती महंगाई के कारण सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के भत्ते में समय-समय पर इजाफा करती रहती है। सरकार द्वारा महंगाई भत्ता बढ़ाये जाने से लगभग एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ मिलता है।  

Web Title: 7th Pay Commission: Good news for central employees, Modi government may soon give outstanding dearness allowance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे