1 / 8उत्तर प्रदेश के लिए यह राहत की खबर है कि यहां कोरोना संक्रमित मरीजों के सक्रिय मामले लगातार कम हो रहे हैं। कोरोना संक्रमण की मार झेल रहे अन्य राज्यों की तुलना में यूपी की स्थिति काफी बेहतर है।2 / 8खबर के अनुसार यूपी में तेजी से सक्रिय मामलों के मुकाबले ठीक हो रहे मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। 21 जून को ही 596 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए तो 626 मरीज डिस्चार्ज हुए।3 / 8उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय केवल 36.40 फीसदी एक्टिव केस हैं।4 / 821 जून तक कुल 17,731 संक्रमित मरीजों में से 11,601 डिस्चार्ज हो चुके थे। अब केवल 6186 एक्टिव केस रह गए हैं।5 / 8चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के अनुसार अब तक 11 हजार से अधिक मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं6 / 8 इस प्रकार ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 63.31 हो चुका है7 / 8जबकि उत्तर प्रदेश में अब तक कोविड-19 से संक्रमित कुल 569 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार तक यह आंकड़ा 550 था8 / 8उत्तर प्रदेश में कोरोना की जांच भी जमकर हो रही है, साथ ही सरकार भी जमकर एक्टिव नजर आ रही है