Uran Railway Station: शुरू होने से पहले ही तालाब बना उरण रेलवे स्टेशन, सोशल मीडिया पर वायरल, देखें तस्वीरें

By संदीप दाहिमा | Published: July 7, 2023 08:15 PM2023-07-07T20:15:45+5:302023-07-07T20:22:08+5:30

Next
uran railway station | uran-railway-station | Latest india Photos at Lokmatnews.in

सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ है जिसमें कुछ लड़के महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले स्थित उरण रेलवे स्टेशन परिसर में छाती तक एकत्र पानी में तैरते नजर आ रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद इस स्टेशन के तैयार होने को लेकर सवाल उठने लगे हैं जिसका जल्द ही उद्घाटन किया जाना है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

navi mumbai uran railway station | navi-mumbai-uran-railway-station | Latest india Photos at Lokmatnews.in

उरण रेलवे स्टेशन नवनिर्मित बेलापुर-सीवुड-उरण रेलखंड का अंतिम स्टेशन है जिसके जरिये रायगढ़ जिले तक उपनगरीय रेल सेवा पहुंचेगी। सोशल मीडिया पर वायरल 17 सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि स्टेशन का सब-वे पानी में डूब गया है और कुछ लड़के छाती तक भरे पानी में तैर रहे हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

urain railway station flooded | urain-railway-station-flooded | Latest india Photos at Lokmatnews.in

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवराज मनसापुरे ने पुष्टि की है कि वीडियो उरण रेलवे स्टेशन का ही है। उन्होंने कहा, ‘‘ रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

uran station swimming | uran-station-swimming | Latest india Photos at Lokmatnews.in

जल निकासी के लिए नाली निर्माण और कुछ अन्य कार्य अभी किए जाने हैं।’’ ट्विटर पर साझा वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मध्य रेलवे ने कहा कि इमारत का निर्माण किया जा रहा है और जनता के इस्तेमाल के लिए नहीं खोला गया है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

Uran Station Viral Video | uran-station-viral-video | Latest india Photos at Lokmatnews.in

मध्य रेलवे ने ट्वीट किया, ‘‘ इमारत अभी निर्माणाधीन है और इसे जनता के लिए नहीं खोला गया है।’’ (फोटो- इंस्टाग्राम)