1 / 7टाइगर डे के मौके पर 'शक्ति' बाघ को पार्क में देखा गया।2 / 7पर्यटकों को फिलहाल कोरोना की वजह से चिड़ियाघर में जाने से भी रोका गया है।3 / 7शिकार को पेड़ पर लटका हुआ देखकर, शक्ति ने अपने नाखूनों से पेड़ पर पकड़ बना कर छलांग लगा दी।4 / 7इस साल फरवरी में, बाघों की एक जोड़ी, शक्ति और करिश्मा को औरंगाबाद के चिड़ियाघर से रानीबाग लाया गया था। 5 / 7इन आक्रामक जानवरों के प्राकृतिक आवास के लिए रानी बाग में विशेष व्यवस्था की गई है।6 / 7चूंकि बाघ बांस के पेड़ों से प्यार करते हैं, इसलिए यहां बनाए गए जंगल में बांस की घास लगाई गई है। यहां जंगल जैसा वातावरण और साथ ही एक कृत्रिम झील बनाई गई है।7 / 7मुंबईकरों ने बुधवार को शाम 4.30 बजे शक्ति से सोशल नेटवर्क साइटों के माध्यम से मुलाकात की।