सुकन्या समृद्धि योजनाः 10 वर्ष से कम उम्र की बिटिया के लिए खुलवाएं, मात्र 250 खर्च, जानिए सबकुछ

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 16, 2020 08:27 PM2020-11-16T20:27:21+5:302020-11-16T20:30:46+5:30

Next

सुकन्या समृद्धि योजना सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विशेष बचत योजना है, जिसमें एक बालिका को प्राथमिक खाताधारक के रूप में रखा जाता है, जबकि माता–पिता / कानूनी अभिभावक खाते के ज्वाइंट होल्डर होते हैं।

यह खाता बालिका के 10 वर्ष के होने से पहले खोला जा सकता है और खाता खोलने के बाद इसमें 15 वर्षों तक योगदान करने की आवश्यकता होती है। साल 2015 में केंद्र की मोदी सरकार ने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत बच्चियों के बेहतर भविष्य को प्रोत्साहित करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) की शुरुआत की थी, सुकन्या समृद्धि योजना किसी भी दूसरे बैंक जमा की तरह निश्चित आय योजना है, जिसमें हर साल पैसे जमा कर सरकार द्वारा घोषित ब्याज हासिल किया जा सकता है।

प्रारंभिक जमा के आसान विकल्प (250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रु. तक)। रिटर्न की तय दर वित्तीय वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही के अनुसार वर्तमान में 8.5% है।

इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 80 C के तहत टैक्स लाभ, पूरी तरह से टैक्स फ्री निवेश के रूप में प्रमुख निवेश, मैच्योरिटी राशि और प्राप्त ब्याज सभी पर टैक्स छूट हैं।

बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए कुछ पैसा निकाल सकते हैं, किसी भी PSU बैंक, इंडिया पोस्ट ऑफिस और चुनिंदा प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में पूरे भारत में लाभ उठाया जा सकता है, खाता खोलने के बाद 15 वर्षों के लिए निवेश के रूप में लॉन्ग-टर्म में निवेश है।

सरकारी बचत योजनाएं हैं, जिसमें आप निवेश कर सकते हैं, लेकिन अगर आपके घर में 10 साल से कम उम्र की बिटिया है तो फिर उसके नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवा सकते हैं, सरकार इस स्कीम पर बेहतर रिटर्न दे रही है, ये स्कीम बेटियों के लिए ही शुरू की गई है।

इस योजना के तहत आप कम से कम 250 रुपये की राशि से खाता खुलवा सकते हैं, हालांकि, इस योजना के तहत आप सालाना ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये की राशि जमा कर सकते हैं और 21 साल बाद आपको करीब 68 लाख रुपये तक का रिटर्न मिलता है। (सभी फाइल फोटो)