Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस परेड में दिखेंगे सेना के ये हथियार, के-9 वज्र हॉवित्जर, एमबीटी अर्जुन, नाग एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल और ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल
By संदीप दाहिमा | Published: January 25, 2023 07:13 AM2023-01-25T07:13:38+5:302023-01-25T07:13:38+5:30
74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार परेड में मेक इन इंडिया सैन्य उपकरण दिखाए जाएंगे।
इनमें के-9 वज्र हॉवित्जर, एमबीटी अर्जुन, नाग एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल, ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, आकाश वायु रक्षा मिसाइल और क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल शामिल हैं।
गणतंत्र दिवस पर 21 बंदूकों की सलामी 105 एमएम इंडियन फील्ड गन्स से दी जाएगी जो भारत में बनी हैं।
फ्लाई पास्ट में भारत में बने ध्रुव उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर और रुद्र हेलिकॉप्टर भी नजर आएंगे।