राजस्थान: मालासेरी डूंगरी मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की पूजा-अर्चना और यज्ञ, देखें तस्वीरें

By रुस्तम राणा | Published: January 28, 2023 02:11 PM2023-01-28T14:11:41+5:302023-01-28T14:20:29+5:30

Next

भीलवाड़ा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को राजस्थान के भीलवाड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने मालसेरी डूंगरी मंदिर में भगवान श्री देवनारायण की पूजा अर्चना की। साथ ही पीएम मोदी ने यहां यज्ञ अनुष्ठान भी किया।

मोदी आज सुबह विशेष विमान से डबोक हवाई अड्डे (उदयपुर) पर पहुंचे थे, जहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिए मालासेरी रवाना हुए।

पीएम मोदी ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने समाज के हर उपेक्षित एवं वंचित तबके को सशक्त करने का प्रयास किया है और वह ‘वंचितों को वरीयता’ मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा, “बीते आठ-नौ वर्षों से देश समाज के हर उस वर्ग को सशक्त करने का प्रयास कर रहा है, जो उपेक्षित व वंचित रहा है। हम ‘वंचितों को वरीयता’ मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।”

पीएम मोदी राज्य के लोक देवता भगवान देवनारायण की 1111वीं जयंती के लिए जिले के आसींद में पहुंचे थे।