1 / 7प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्वागत किया। 2 / 7दोनों नेता एक ही कार में दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग गए, ठीक वैसे ही जैसे चीन के तियानजिन में एसीओ समिट के दौरान हुआ था।3 / 7कारइन्फो के अनुसार, सफेद कार का मॉडल फॉर्च्यूनर सिग्मा 4 (MT) है और इसके मालिक मुंबई के एडिशनल कमिश्नर हैं। कार मुंबई (सेंट्रल) RTO में रजिस्टर्ड है।4 / 7पीएम मोदी की रेंज रोवर और पुतिन की ऑरस सेनेट सफेद फॉर्च्यूनर के पीछे-पीछे चलीं।5 / 7रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन, जो अपने दो दिन के भारत दौरे पर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे थे, उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अनोखे डिप्लोमैटिक तरीके से स्वागत किया।6 / 7जिसने स्टैंडर्ड सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़ा। पीएम मोदी ने मज़बूती से हाथ मिलाकर और प्यार से गले लगाकर उनका स्वागत किया।7 / 7आज पुतिन राजघाट पहुंचे और वहां महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। रूसी राष्ट्रपति कल शाम लगभग सात बजे नयी दिल्ली पहुंचे थे।