1 / 7प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर लोगों से अनुरोध किया कि वे सशस्त्र बल के जवानों के कल्याण के लिए बल के कोष में योगदान करें।2 / 7प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, ‘‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर हम बल एवं उनके परिवार के अदम्य साहस को सलाम करते हैं।3 / 7मैं आपसे यह भी अनुरोध करता हूं कि आप बल के कल्याण की दिशा में योगदान करें।4 / 71949 से सात दिसंबर को सशस्त्र बल ध्वजा दिवस मनाया जाता है।5 / 7सरकार की वेबसाइट माईजीओवी.इन के अनुसार सशस्त्र सेना झंडा दिवस दिव्यांग सैनिकों, शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं एवं उनके आश्रितों के देखभाल के दायित्व की याद दिलाता है।6 / 7आपको बता दें कि आजादी के बाद देश की अर्थव्यवस्था काफी अच्छी नहीं थी। यही वजह था कि देश की सुरक्षा में लगे सैनिकों के लिए बजट जुटाने के लिए इस उत्सव की शुरुआत 7 दिसंबर 1949 में की गई।7 / 7इस उत्सव का मुख्य उद्धेश्य था कि हर देश वासियों के हाथ में तिरंगा देकर उनसे सैनिकों के कल्याण के लिए कुछ धन चंदा के रूप में प्रप्त किया जाए।