20 की उम्र में इस शख्स के पास है 20,000 करोड़ के मालिक, खुद को बताता है भगवान राम का वंशज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 4, 2019 03:33 PM2019-01-04T15:33:47+5:302019-01-04T15:34:19+5:30

Next

जयपुर के 'राजा' पद्मनाभ सिंह महज 20 साल के हैं और वह अपनी संपत्ति के इकलौते वारिस हैंं। यह खुद को भगवान राम का वंशज बताते हैं

वह राजकुमारी दिया कुमारी और नरेंद्र सिंह के बेटे पद्मनाभ जयपुर के सबसे युवा राजकुमार हैं

पद्मनाभ मॉडल, पोलो प्लेयर और ट्रैवलर हैं, वह घूमने में सबसे ज्यादा खर्च करते हैं

वह जयपुर के शाही परिवार के 303वें वंशज हैं

दादा सवाई मान सिंह जी बहादुर की मौत के बाद वह 4 साल की उम्र में ही राजा बन गए थे

पद्मनाभ ने अजमेर के मेयो कॉलेज से पढ़ाई की है जिसे भारत का इटॉन कहा जाता है, इसके बाद उन्होंने न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी से डिग्री ली

साल 2011 में इस राजघराने की कुल संपत्ति 621.8 मिलियन यानी 44 अरब रुपये से भी ज्यादा थी, जो अब बढ़कर 48 अरब से भी ज्यादा हो गई है।

वह कई मशहूर फैशन ब्रैन्ड्स Dolce & Gabanna के लिए भी रैंपवॉक कर चुके हैं

पद्मनाभ फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया 2018 लिस्ट में भी शामिल हो चुके हैं, वह 20 साल बाद इंग्लैंड में खेल रही भारतीय पोलो टीम के कैप्टन बने थे

टॅग्स :जयपुरjaipur