1 / 6जब पूरा देश सो रहा था तब हमारे जवानों ने पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को जड़ से उखाड़ने का काम किया है। भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई की रात पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया2 / 6रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को सुबह घोषणा की कि सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' नामक कार्रवाई के तहत उन स्थलों को निशाना बनाया, 'जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया।'3 / 6रक्षा मंत्रालय ने कहा कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है4 / 6अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों में छिपे शिविरों के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद भारतीय वायुसेना ने नौ लक्ष्यों को चुना, जिनमें से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हैं।5 / 622 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के बाद भारत द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के लक्ष्यों में हिजबुल मुजाहिदीन के अलावा विश्व स्तर पर प्रतिबंधित आतंकी समूहों जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय शामिल थे।6 / 6ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में लोगों ने जश्न मनाया।