New Delhi Railway Station Stampede Updates: 18 की मौत, देखें भयावह मंजर
By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 16, 2025 09:59 IST2025-02-16T09:48:29+5:302025-02-16T09:59:49+5:30

New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कल रात करीब 10 बजे हुई भगदड़ में 14 महिलाओं समेत 18 लोगों की मौत हो गई

New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: रेल मंत्री ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। यात्रियों के लिए चार विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं। कुछ और विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है।

New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "स्टेशन (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन) पर कोई RPF या पुलिस नहीं थी...स्टेशन पर भारी भीड़ थी...30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं...मेरे रिश्तेदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द स्वस्थ हो जाएं।

New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 से है, जहां कल रात 10 बजे के आसपास हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है।

New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: उच्च स्तरीय समिति इसकी जांच कर रही है...कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई थी और ना ही किसी ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदला गया था...अब प्लेटफॉर्म पर स्थिति सामान्य है।

New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: फुट ओवर ब्रिज से प्लेटफार्म नंबर 14-15 की ओर आने वाली सीढ़ियों पर एक यात्री के फिसलकर गिरने से उनके पीछे खड़े कई यात्री इसकी चपेट में आ गए और यह दुखद घटना घटी।

New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: जब यह दुखद घटना हुई, उस समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस और प्लेटफार्म नंबर 15 पर जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति खड़ी थी।

















