1 / 7दिल्ली और एनसीआर के इलाके में सोमवार सुबह जमकर बारिश हुई। जिसके कारण निचले इलाकों में पानी भर गया और इसके कारण कई इलाकों में जाम लग गया। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 70 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। 2 / 7भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली के साथ ही एनसीआर (बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा) और आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। 3 / 7मौसम विज्ञान ने एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बारिश के दौरान फिसलन भरी सड़कों और यातायात बाधित होने के संबंध में सुझाव दिए हैं। 4 / 7मौसम विभाग ने बारिश और तेज हवाओं के कारण फसलों, कमजोर संरचनाओं, कच्चे घरों और झोपड़ियों को आंशिक नुकसान के खिलाफ भी चेतावनी जारी की है। 5 / 7साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि मध्यम से भारी बारिश के कारण दृश्यता में कभी कभी कमी हो सकती है और निचले इलाकों में जलभराव की भी आशंका जताई गई है। 6 / 7बारिश के कारण कई फोटोज और वीडियो सामने आए हैं।7 / 7जगह-जगह वाहनों के फंसने और निचले इलाकों में पानी भरने के दृश्य आम हैं।