1 / 7पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दिया गया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड2 / 7लोकमत पार्लियामेंट्री अवॉर्ड 2019 में इस बार उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2019 (लोकसभा) से सम्मानित किया गया है। हालांकि तबीयत की वजह से मुलायम सिंह यादव अवॉर्ड लेने नहीं आ पाएं। मुलायम सिंह यादव की जगह इस अवॉर्ड को सपा सांसद जया बच्चन ने लिया है। 3 / 7तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सौगत राय को लोकसभा के इस साल के सर्वश्रेष्ठ सासंद (बेस्ट पार्लियामेंटेरियन ऑफ द ईयर, लोकसभा) के तौर पर चुना गया है। 4 / 7डीएमके सांसद तिरुचि शिवा को बेस्ट पार्लियामेंटेरियन ऑफ द ईयर (राज्यसभा) दिया गया। यह लोकमत संसदीय पुरस्कार का तीसरा समारोह है। 5 / 7बीजेपी की महिला सांसद भारती प्रवीण पवार को बेस्ट डेब्यू विमन पार्लिमेंटेरियन का अवॉर्ड दिया गया है। भारती पवार महाराष्ट्र के डिंडोरी से सांसद हैं।6 / 7वहीं, बेस्ट डेब्यू विमन पार्लियामेंट्री ऑफ द ईयर अवॉर्ड (Best Debut Woman Parliamentarian of the Year) विप्लव ठाकुर को दिया गया।7 / 7बेस्ट विमन पार्लियामेंट्री ऑफ ईयर द अवॉर्ड (Best Woman Parliamentarian of the Year Award) जेडीयू की कहकशां परवीन को दिया गया है।