Lockdown.2: 3 मई तक देश लॉकडाउन, तस्वीरों में देखें मजबूर मजदूरों की हालात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 16, 2020 09:10 PM2020-04-16T21:10:13+5:302020-04-16T21:10:13+5:30

Next

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को देश में 3 मई तक कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई के हिस्से के रूप में बंद करने की घोषणा की। पीएम मोदी ने घोषणा की है लॉकडाउन-1 की तरह केवल आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जारी रहेगी, और अन्य सभी सेवाएं बंद हो जाएंगी।

इस घोषणा के बाद भी हजारों लोग शाम को अचानक बांद्रा स्टेशन पर एकत्र हुए और बार हंगामा हुआ।

बताया जा रहा है कि अफवाह के कारण ये लोग स्टेशन पर इकठ्ठा हो गए। बताया जा रहा है कि अफवाह थी कि ट्रेन शुरू हो गई है। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। तालाबंदी के कारण प्रवासी मजदूरों होने वाली परेशानियां सामने आई है।

इस मौके पर लोकमत के फ़ोटोग्राफ़र सुशील कदम ने रे रोड पर किराना में जाकर वहां के मजदूरों की रोज़मर्रा की ज़िन्दगी, तालाबंदी के कारण बने हालात, उनके दर्द और पीड़ा को जानने की कोशिश की।

लोग लॉकडाउन समाप्त होने का इंताजर क रहे हैं।

तालाबंदी के कारण रोजगार बंद है, आय बंद है। कुछ एनजीओ भोजन मुहैया करा रहे हैं। लेकिन कई के पास रहने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है।

मजदूर प्रार्थना कर रहे हैं कि लॉकडाउन को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और ट्रेन शुरू हो या रोजगार शुरू हो।

मजबूर मजदूरों की देखें तस्वीरें