JNU Violence: प्रेसिडेंट आइशी घोष पर FIR दर्ज, गेट पर दिल्ली पुलिस का जमावड़ा, देखें तस्वीरें

By निखिल वर्मा | Updated: January 7, 2020 10:36 IST2020-01-07T10:36:46+5:302020-01-07T10:36:46+5:30

Next

जेएनयू में 5 जनवरी को हिंसा हुई हिंसा के बाद से ही मुख्य द्वार पर पुलिस का कड़ा पहरा है.

विश्वविद्यालय परिसर में हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने जेएनयू छात्र संघ पदाधिकारियों पर केस दर्ज किया है.

रविवार को सबसे ज्यादा गुंडों ने तोड़फोड़ साबरमती हॉस्टल में की है.

साबरमती छात्रावास के अलावा पेरियार और ताप्ती छात्रावास में भी तोड़-फोड़ हुई है.

5 जनवरी की शाम नकाबपोश हमलावरों ने कैंपस में गाड़ियों को तोड़ डाला. ये जेएनयू की प्रोफेसर की गाड़ी है.

रविवार को हुई हिंसा में 28 छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

जेएनयू में फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ 70 दिनों से आंदोलन चल रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि साबरमती में हमले के दौरान जान बचाने के लिए कुछ छात्र पहले तल से कूद गए.

साबरमती में रहने वाले छात्रों का आरोप है कि हमले से ठीक 15 मिनट पहले दोनों वार्डन निकल गए.

जेएनयू के छात्रों का कहना है कि शिक्षा मुफ्त होनी चाहिए ना कि महंगी

साबरमती हॉस्टल के लड़कियों ने बताया कि इस तरह का हमला जेएनयू में पहली बार हुआ है.