1 / 7जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में छात्रों और शिक्षकों पर हमले के चार दिन बाद एक बार फिर छात्र दिल्ली की सड़कों पर उतरे हैं। 2 / 7वह विश्वविद्यालय के कुलपति को पद से हटाने, बढ़ाई गई फीस को वापस लेने और हिंसा को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। 3 / 7छात्र और शिक्षक पैदल मार्च करते हुए मंडी हाउस तक जाना चाहते हैं, हालांकि पुलिस ने उन्हें विश्वविद्यालय के बाहर ही रोक दिया है। 4 / 7छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए जेएनयू के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। 5 / 7पुलिस का कहना है कि छात्र और शिक्षक अगर मंडी हाउस तक जाना चाहते हैं तो वह बसों के जरिए जा सकते हैं, लेकिन पैदल मार्च की इजाजत नहीं दी जाएगी।6 / 7आपको बता दें कि जेएनयू हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। इस बीच केंद्र सरकार कह चुकी है कि पुलिस को नकाबपोश हमलावरों की पहचान को लेकर अहम सुराग मिले हैं और वह जल्द मामले का पर्दाफाश करेगी। 7 / 7भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच परिसर में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। रविवार की हिंसा के बाद बड़ी संख्या में छात्र परिसर में नहीं आ रहे हैं। परिसर में वैध परिचय पत्र के साथ छात्रों को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।