लाइव न्यूज़ :

जम्मू-कश्मीरः मनोज सिन्हा ने ली शपथ, कहा-जन संवाद और विकास सबसे आगे, see pics

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 7, 2020 20:08 IST

Open in App
1 / 10
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के तौर पर शुक्रवार को शपथ लेने के बाद मनोज सिन्हा ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश का प्रशासन अनिश्चितता की स्थिति और आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए जल्द लोगों से “सीधा संवाद“ शुरू करेगा।
2 / 10
जम्मू-कश्मीर की मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल ने राज भवन में आयोजित , सादगीपूर्ण कार्यक्रम में 61 वर्षीय सिन्हा को पद की शपथ दिलाई। उन्होंने यह भी कहा कि वह प्रदेश में विकास को गति देना चाहते हैं। सिन्हा ने शपथ लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, “पांच अगस्त जम्मू-कश्मीर के इतिहास में बहुत खास दिन है। कई वर्षों के अलगाव के बाद, जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय मुख्यधारा में शामिल हुआ। मुझे बताया गया कि कई काम जो वर्षों में पूरे नहीं हुए थे, उन्हें पिछले एक साल में पूरा कर लिया गया।” उन्होंने कहा, “मैं उस विकास को गति देना चाहता हूं।”
3 / 10
पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 के तहत मिले विशेष दर्जे को खत्म कर दिया गया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों-- जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख में बांट दिया गया था। अपनी प्राथमिकताएं रेखांकित करते हुए, सिन्हा ने शांति और स्थिरता की वकालत की और कहा कि संविधान की शक्ति का इस्तेमाल लोगों की भलाई और जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए होगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘हमें जम्मू कश्मीर के आम लोगों से संवाद स्थापित करने की आवश्यकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसमें हमारा कोई एजेंडा नहीं है, किसी के भी खिलाफ कोई भेदभाव नहीं होगा। इसमें संविधान गीता होगी।’’
4 / 10
सिन्हा ने कहा कि लोगों के साथ संवाद की प्रक्रिया कुछ दिनों में शुरू होगी। उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में शांति एवं स्थिरता कायम होनी चाहिए। अनिश्चितता की स्थिति खत्म होनी चाहिए, आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए। तेजी से विकास करने के साथ इन सभी को हासिल करना हमारा उद्देश्य, हमारा मिशन होगा।’’ शपथ ग्रहण समारोह में 150 से भी कम लोगों को आमंत्रित किया गया था। कोरोना वायरस महामारी के कारण सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा गया और सभी आमंत्रित अतिथियों को एक दूसरे से दूर-दूर बैठाया गया तथा सभी ने मास्क लगाया हुआ था।
5 / 10
सिन्हा और मुख्य न्यायाधीश ने शपथ की वजह से कुछ देर के लिए अपने मास्क हटाए। सिन्हा ने पूर्व आईएएस अधिकारी गिरीश चंद्र मुर्मू की जगह ली है जिन्होंने बुधवार रात इस्तीफा दे दिया था। मुर्मू को बृहस्पतिवार को नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) नियुक्त किया गया। नेशनल कॉन्फ्रेंस इस समारोह से दूर रही जिसमें से फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला दोनों आमंत्रित थे। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा कि लोकतंत्र की प्रक्रिया हिरासत में लिए गए नेताओं के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की रिहाई के साथ शुरू होनी चाहिए।
6 / 10
नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक नेता ने कहा कि पांच अगस्त को हमें बैठक की इजाजत नहीं दी गई। “दो दिन बाद, हमसे शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने को कहा जा रहा है।” शपथ ग्रहण कार्यक्रम में फारूक खान, बशीर खान समेत पूर्व उपराज्यपाल के सलाहकार रहे अन्य लोग, वरिष्ठ नौकरशाह एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे। राज्यसभा सदस्य नजीर अहमद लवाय, भाजपा से लोकसभा सदस्य जुगल किशोर शर्मा और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के नेता गुलाम हसन मीर भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
7 / 10
सिन्हा को जिन अहम मुद्दों को देखना होगा उनमें केंद्र शासित प्रदेश में नौकरशाही में गुटबाजी को समाप्त करना शामिल है। हाल में कुछ वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सार्वजनिक तौर पर जुबानी जंग में उलझते हुए दिखे थे। इसके अलावा उनके सामने राज्य के खुफिया विभाग में सुधार लाने की भी चुनौती होगी जो घटनाओं का पूर्व अनुमान लगाने में विफल रहा है। पिछले तीन दिनों में, दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में पंचायत के एक सदस्य और सरपंच पर हमला हुआ।
8 / 10
‘विकास पुरुष’ के नाम से विख्यात सिन्हा तीन बार लोकसभा सदस्य रहे हैं हैं । वह 2016 में में संचार राज्यमंत्री थे जब संचार उद्योग स्पेक्ट्रम की बिक्री में जुटा था। वह 1996 में पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए और उन्होंने 1999 में दोबारा जीत हासिल की। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने तीसरी बार जीत दर्ज की। हालांकि, 2019 में वह गाजीपुर से चुनाव हार गए थे।
9 / 10
प्रौद्योगिकी संस्थान (जिसे अब आईआईटी-बीएचयू के नाम से जाना जाता है) से सिविल इंजीनियिरंग में बीटेक डिग्री धारक, सिन्हा को टेलीकॉम संचालकों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श कर कॉल ड्रॉप की समस्या से निपटने का श्रेय दिया जाता है। वह पहले राजनीतिक नेता हैं, जिन्हें केन्द्र शासित प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। केंद्र ने इससे पहले, सियासतदां सत्यपाल मलिक को भूतपूर्व राज्य का राज्यपाल बनाया था जिसे पिछले साल पांच अगस्त को दो केंद्रशासित प्रदेशों - लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में विभाजित कर दिया गया था।
10 / 10
उत्तर प्रदेश में 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा के 403 में से 265 सीटें जीतने के बाद सिन्हा, प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे थे। पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मोहनपुरा में जन्मे सिन्हा ने अपना राजनीतिक करियर 1982 में काशी हिंदू विश्वविद्यालय छात्र संघ का अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद शुरू किया था और वह पिछड़े गांवों के लिए काम करने में सक्रिय रहे।
टॅग्स :जम्मू कश्मीरभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)मनोज सिन्हागिरीश चंद्र मुर्मूनरेंद्र मोदीआरएसएसअमित शाहगृह मंत्रालयभारत सरकारउमर अब्दुल्लाफारूक अब्दुल्ला
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट