1 / 6प्रदेश में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई है। कश्मीर में भूकंप के झटके दोपहर 1.40 मिनट पर महसूस किए गए। जम्मू कश्मीर के लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए, जिसके बाद सभी अपने-अपने घरों व दुकानों से बाहर निकल आए।2 / 6अधिकारियों के अनुसार, दोपहर 1 बजकर 33 मिनट पर भूकंप आया। इसका केंद्र जम्मू संभाग का जिला डोडा बताया गया है, जो कि छह किलोमीटर गहराई में था। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.7 बताई गई है, इसका केंद्र जम्मू के गंडोह भालेसा में था।3 / 6डोडा, जम्मू, उधमपुर, पुंछ, श्रीनगर समेत प्रदेश के कई जिलों में धरती की कंपन महसूस की गई। ऐसे में कई लोग घर और कार्यालयों से बाहर निकल आए।4 / 6भूकंप के बाद श्रीनगर के एक स्थानीय निवासी ने कहा कि भूकंप से स्कूली बच्चे डर गए और दुकानों में मौजूद लोग बाहर निकल आए। यह डरावना था। यह पिछले हफ्ते आए झटकों से ज्यादा तेज था।5 / 6भद्रवाह में झटके इतने तेज रहे की पीडब्ल्यूडी कार्यालय की दीवारों में क्रेक आ गया है। उप जिला अस्पताल में भी दीवारों में हल्का-फुल्का क्रेक आया है।6 / 6हालांकि डोडा के उपायुक्त का दावा था कि जिला डोडा से केवल कुछ इमारतों में माइनर क्रेक हुआ है।