1 / 6अब ट्रेन टिकट बुकिंग करना अब और आसान होने जा रहा है। रेल मंत्री 31 दिसंबर 2020 को दोपहर 12 बजे IRCTC की नई वेबसाइट को लॉन्च करेंगे, जिसमें कई तरह के बदलावों के साथ बुकिंग भी काफी तेजी से होगी।2 / 6IRCTC की वेबसाइट और ऐप अपग्रेड होने के बाद यात्री पहले के मुकाबले अधिक तेजी और बिना किसी झंझट के आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे।3 / 6अब नई वेबसाइट्स से हर मिनट 10,000 से ज्यादा टिकट बुक हो सकेंगे। इससे पहले हर मिनट 7500 टिकट बुक होते थे।4 / 6वेबसाइट में अब पहले के मुकाबले ज्यादा ऐड भी दिखाई देंगे। इससे IRCTC को ज्यादा रेवेन्यू मिलने के भी आसार हैं। अगर आप टिकट बुकिंग के साथ भोजन बुक करना चाहते हैं, तो आपके पास आसान विकल्प होंगे।5 / 6रेलवे की कोशिश है कि यात्रियों को ई-टिकटिंग वेबसाइट के जरिए उनकी यात्रा के लिए पूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं।6 / 6ज्यादा से ज्यादा लोग अब आरक्षण काउंटरों पर जाने के बजाय ऑनलाइन टिकट बुक करने की ओर बढ़ रहे हैं। इसलिए, IRCTC अपनी वेबसाइट को अपग्रेड करने की कोशिश कर रही है।