1 / 7जम्मू कश्मीर के बडगाम में बुधवार सुबह एक भारतीय हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। 2 / 7रिपोर्ट्स के अनुसार यह एमआई-17 हेलिकॉप्टर है और बडगाम के गारेंड कलान गांव पास गिरा है। 3 / 7रिपोर्ट्स के अनुसार दुर्घटनास्थल से दो शव मिले हैं। हालांकि, ये कौन हैं, इस बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है। 4 / 7आशंका जताई जा रही है कि ये दोनों पायलट हो सकते हैं। इस दुर्घटना के होने की वजह का भी फिलहाल पता नहीं चल सका है। वैसे, तकनीकी खराबी का अंदेशा बताया जा रहा है।5 / 7इस दुर्घटना के होने की वजह का भी फिलहाल पता नहीं चल सका है। वैसे, तकनीकी खराबी का अंदेशा बताया जा रहा है।6 / 7 यह घटना उस समय हुई है जब भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। 7 / 7पाकिस्तान की ओर से मंगलवार शाम से ही रूक-रूक कर लगातार गोलीबारी हो रही है।