1 / 5नई दिल्ली, देश आज 72वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और देशवासी देशभक्ति की भावना में रंगे हुए हैं। 15 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में साफा बांधने की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए आज लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए भगवा रंग का साफा पहना था।2 / 5पिछले साल यानि 2017 में प्रधानमंत्री ने क्रीम और पीले-लाल रंग का साफा पहना था।3 / 5जबकि 2016 में उन्होंने लाल-गुलाबी-पीले रंग का राजस्थानी साफा पहना था।4 / 5जिसकी किनारी लाल बंधेज की थी। मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर 2015 में अपने पहले संबोधन के दौरान नांरगी और हरे रंग का जोधपुरी साफा बांधा था।5 / 5वर्ष 2014 में भी वह लाल एवं हरे रंग की पट्टियों वाला साफा पहने नजर आए थे।