1 / 7IAS Ria Dabi Wedding: जब देश में लोकप्रिय आईएएस अधिकारियों की बात होती है तो टीना डाबी और उनकी बहन रिया डाबी का नाम जरूर आता है। 2021 बैच की आईएएस ऑफिसर रिया डाबी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। रिया ने आईपीएस ऑफिसर मनीष कुमार से गुपचुप तरीके से शादी कर ली है।2 / 72021 में रिया और मनीष अधिकारी बने। रिया डाबी की राजस्थान में ड्यूटी है, जबकि मनीष कुमार की महाराष्ट्र में ड्यूटी है।3 / 7रिया डाबी और मनीष कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2021 बैच के अधिकारी हैं। रिया वर्तमान में अपने प्रशिक्षण काल में राजस्थान के अलवर जिले में सहायक कलेक्टर के रूप में कार्यरत हैं। रिया डाबी जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी की छोटी बहन हैं। 4 / 7रिया और मनीष ने परिवार की रजामंदी से कोर्ट मैरिज की है. लेकिन अब वे जल्द ही रिसेप्शन देने वाले हैं. दोनों के परिवार वाले इनकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। मनीष कुमार को जल्द ही राजस्थान में पोस्टिंग मिलेगी।5 / 7टीना डाबी और रिया डाबी, दोनों प्रसिद्ध अधिकारी हैं। टीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी बहुत ज्यादा फैन फॉलोइंग है। वे अपनी लाइफ की हर छोटी-बड़ी खुशियों को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। रिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।6 / 72021 बैच के आईपीएस अधिकारी मनीष कुमार दिल्ली के रहने वाले हैं। बीटेक के बाद मनीष कुमार ने सिविल सेवा में जाने का सोचा और यूपीएससी की तैयारी करने लगे।7 / 72021 में उन्होंने 581 रैंक हासिल कर यूपीएससी की परीक्षा पास की। मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान रिया और मनीष से मुलाकात हुई। दोनों की साथ में तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।