1 / 8पाकिस्तान में आतंकी संगठनों पर भारतीय वायुसेना की 26 फरवरी को तड़के बड़ी कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी मारे गये। 2 / 8बताया जा रहा है कि इस हमले में आतंकियों की संख्या 200 से 300 हो सकती है। 3 / 8भारत की ओर से लिए गए इस एक्शन से पूरे देश में खुशी कि लहर है। 4 / 814 फरवरी को पुलवामा में हुए सबसे बड़े आतंकी हमले में हमारे 40 से ज्यादा जवान मारे गये थे। 5 / 8इसी के बाद से देश में आक्रोश था। 6 / 826 फरवरी को भारत की ओर से लिए गए एक्शन को जानकर पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है। 7 / 8कहीं जय हिंद के नारे लग रहे हैं तो कहीं झंडा फैहराया जा रहा है। 8 / 8