हैदराबाद: काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, दो ट्रेनों की भिड़ंत में 5 लोग घायल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 11, 2019 15:01 IST2019-11-11T15:01:37+5:302019-11-11T15:01:37+5:30

हैदराबाद के काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर आज (11 नवंबर) दो ट्रेनों के बीच में भिड़ंत हो गई।

इस रेल हादसे में 5 लोग घायल हो गए हैं।

काचिगुडा रेलवे स्टेशन पर कुरनूल सिटी सिकंदराबाद हरिद्वार एक्सप्रेस और लिंगमपल्ली-फलकनुमा के बीच भिडंत हो गई।


इस घटना में लिंगमपल्ली-फलकनुमा की तीन कोच और कुरनूल सिटी सिकंदराबाद हरिद्वार एक्सप्रेस की चार डिब्बे पटरी से उतर गई।

प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

यह हादसा सिग्नल व्यवस्था में खामी के कारण होने की जानकारी मिली है।

















