1 / 11अक्सर लोगों का बिजली का बिल ज्यादा आते ही, पसीने छूट जाते हैं।2 / 11बता दें घर में अपने फ्रिज को खली रखने की बजह उसे फल और सब्जियां रखें।3 / 11वॉशिंग मशीन में ज्यादा कपड़े डालकर ना धोएं, इससे मशीन पर लोड पड़ेगा और बिल ज्यादा आएगा।4 / 11रात में अपने घरों की लाइटों को बंद करके सोयें।5 / 11अपने घरों में में बल्ब की जगह एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करें, इससे आपका बिल कम आएगा।6 / 11कंप्यूटर, टीवी, प्लेयर वगैरह अगर रात को ओपन करके छोड़ देंगे तो बिजली का बिल बढ़ेगा।7 / 11गर्म पानी करते समय वॉटर हीटर को 48 डिग्री पर रखें।8 / 11घर में एसी की जगह कूलर का इस्तेमाल करें।9 / 11आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर बिजली की बचत कर सकतें हैं।10 / 11खिड़कियों से सूरज की गर्मी बहुत आती है, तो ऐसे में इन्हें बंद करके रखे, वर्ना आप कूलर, पंखे का इस्तेमाल करेंगे।11 / 11कपड़े मशीन के बजाए अगर बाहर हवा में सुखाएंगे तो आपका बिजली का बिल काफी बचेगा।