देशभर में H3N2 वायरस ने बढ़ाई दहशत, ओडिशा में 2 महीने में 59 लोग मिले संक्रमित

By हर्ष वर्धन मिश्रा | Published: March 12, 2023 11:01 AM2023-03-12T11:01:18+5:302023-03-12T11:12:01+5:30

Next

भारत के कई शहरो में H3N2 वायरस के केस बढने लगे हैं। कोरोना के बाद H3N2 वायरस लोगों को डरा रहा है।

ओडिशा में दो महीने के अंदर एकत्र किए गए 225 नमूनों में से कुल 59 एच3एन2 इन्फ्लुएंजा मामलों की पुष्टि हुई है।

H3N2 वायरस के मामलों में तेज उछाल के बीच, ओडिशा के स्वास्थ्य सचिव ने रविवार को सभी जिला प्रशासनों को सतर्क रहने और स्वास्थ्य सुविधा स्तर और सामुदायिक स्तर पर इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) की निगरानी करने का निर्देश दिया।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक प्रेस बयान में कहा कि, "H1N1 और H3N2 इन्फ्लुएंजा 'ए' वायरस के उपप्रकार हैं। यह सामान्य फ्लू वायरस दिसंबर से मार्च तक बच्चों और बुजुर्गों में काफी आम है। अधिकांश बीमारियां हल्की और स्वयं सीमित होती हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कर्नाटक और हरियाणा ने अब तक H3N2 इन्फ्लूएंजा से एक-एक मौत की पुष्टि की है।