1 / 8हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडिशिप डे मनाया जाता है। इस साल भारत में फ्रेंडिशिप डे 7 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा। अपने दोस्तों के लिए यह दिन खास बनाने के लिए लोग कई तरह से तैयारी करते हैं. एक-दूसरे को फ्रेंडशिप डे विश करते हैं और बधाई संदेश भेजते हैं।2 / 8दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।3 / 8बेवजह है तभी तो दोस्ती है यार वजह होती तो व्यापार होता।4 / 8एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते।5 / 8दोस्ती कोई खोज नहीं होती, दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती, अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना, क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं।6 / 8दिन बीत जाते है सुहानी यादे बनकर, बाते रह जाती है कहानी बनकर, पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे, कभी मुस्कान तो कभी आंखो का पानी बन कर7 / 8दोस्त एक जैसे सारे नहीं होते, कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते, तुमसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ, कौन कहता है जमीन पर तारे नहीं होते।8 / 8क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त, क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त, ना रिश्ता का खून का रिवाज से बंधा, फिर भी जिंदगीभर साथ देते हैं दोस्त।