1 / 5तापमान में गिरावट के साथ घना कोहरा छाया रहा। कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम हुई। वीडियो नोएडा सेक्टर 70 से है।2 / 5गाजियाबाद में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम हुई।3 / 5फोटो दिल्ली के बारापुला से ली गई है, दिल्ली में तापमान में भारी गिरावट के साथ घना कोहरा छाया हुआ है। 4 / 5फोटो धौला कुआं से है, दिल्ली में तापमान में गिरावट के कारण कोहरा छाया रहा।5 / 5यमुना एक्सप्रेस-वे पर कई वाहन आपस में टकरा गए हैं, कोहरे के कारण एक्सीडेंट देखने को मिल रहे हैं।