दिवाली त्योहारः खादी आयोग बेच रहा ऑनलाइन मिट्टी के दीये, एक माह में 10000 बिके, देखें तस्वीरें

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 6, 2020 03:16 PM2020-11-06T15:16:33+5:302020-11-06T15:19:14+5:30

Next

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने दिवाली के त्योहार से पहले महीने भर से कम समय में करीब 10 हजार दिये की बिक्री की है। आयोग ने कहा कि उसने इस साल पहली बार दिये की बिक्री की है।

आठ अक्टूबर को शुरू की गयी इसकी ऑनलाइन बिक्री के बाद महीने भर से कम समय में उसने 10,000 दियों की ऑनलाइन बिक्री की है।

आयोग ने आठ प्रकार के दिए पेश किए हैं। बारह दियों के एक सेट की कीमत 84 रुपये से शुरू होकर 108 रुपये के बीच है। आयोग दियों पर 10 प्रतिशत की छूट भी दे रहा है।

खादी और ग्रामोद्योग आयोग की एक खास पहल ने कुम्हारों के चेहरे पर खुशियां बिखेर दी हैं। दिवाली में केवीआईसी ने मिट्टी के दीयों की ऑनलाइन बिक्री शुरू की है।

राजस्थान के जैसलमेर और हनुमानगढ़ जिलों के सुदूर हिस्सों में इन कुम्हारों की ओर से बनाए गए मिट्टी के दीये खादी इंडिया के ई-पोर्टल की बदौलत देश के हर कोने तक पहुंच रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ मुहिम को सार्थक बनाने के लिए ऑनलाइन और स्टोर के माध्यम से दीया बेचने का फैसला किया।

 केवीआईसी से जुड़े कुम्हारों ने खुशी व्यक्त की है कि वे हर दीये की बिक्री पर 2 रुपये से 3 रुपये कमा रहे हैं, खादी के डिजाइनर दीये खादी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

केवीआईसी दिल्ली और अन्य शहरों में अपने आउटलेट के माध्यम से दीया और अन्य मिट्टी की वस्तुओं जैसे लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों और अन्य सजावट के सामान भी बेच रहा है, ये मूर्तियां वाराणसी, राजस्थान, हरियाणा और अन्य राज्यों में कुम्हारों द्वारा बनाई जा रही हैं और कुम्हारों के लिए अच्छी आय का जरिया बन रही हैं।