1 / 7कड़ाके की सर्दी झेल रहे दिल्ली-एनसीआर वासियों पर सोमवार को कहरे का कहर बरपा। 2 / 7दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में दृश्यता बिल्कुल कम हो गई।3 / 7इससे सड़क पर वाहनों की रफ्तार थम गई। घने कोहरे की वजह से दिल्ली से आने और जाने वाली करीब 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। 4 / 7साथ ही तीन फ्लाइट्स को भी डायवर्ट किया गया है। एयरपोर्ट पर नॉर्मल ऑपरेशन सस्पेंड कर दिया गया है। सिर्फ सीएटी 3 बी सिस्टम से लैश विमान ही लैंड कर सकते हैं। 5 / 7राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में न्यूनतम तामपाम 2.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।6 / 7भीषण सर्दी को देखते हुए बेघर लोगों ने रैन बसेरे में शरण ली। उत्तर भारत में भी भीषण ठंड से राहत नहीं मिल रही है। ऐसे में कई जगहों पर स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है।7 / 7मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं।