1 / 5उत्तरी दिल्ली स्थित भलस्वा लैंडफिल स्थल पर मंगलवार को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग को शाम करीब 5:47 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 10 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया।2 / 5अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने का प्रयास जारी है।3 / 5 गौरतलब है कि इस साल पूर्वी दिल्ली स्थित गाजीपुर लैंडफिल स्थल पर आग लगने की तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं।4 / 5दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने डीपीसीसी से भलस्वा लैंडफिल में आग लगने की घटना पर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने को कहा: अधिकारियों ने बताया। 5 / 5आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां पहुंची हुई हैं।