1 / 8दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पक्की नजर आ रही है। चारों तरफ जीत का जश्न मनाया जा रहा है। मिठाईयां बांटी जा रही है। 2 / 8जीत के बाद पटपड़गंज सीट से मनीष सिसोदिया ने जीत की हैट्रिक लगाई। इस खुशी में सिसोदिया ने रोड शो निकाला। 3 / 8आप कार्यकर्ता जगह-जगह खुशियां जाहिर कर रहे हैं। 4 / 8रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी 63 वोटों से आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 7 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। 5 / 8चुनाव आयोग के आकड़ों के मुताबिक आप 60 सीटों पर आगे चल रही है। आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि दिल्ली की जनता ने आज अलग किस्म की राजनीति को जन्म दिया है।6 / 8केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने से पहले वंदेमातरम के नारे लगवाए। अरविंद केजरीवाल पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा यह राजनीति देश को अलग दिशा में लेकर जा सकती है।7 / 8केजरीवाल ने कहा, आज मंगलवार है और हनुमान जी का दिन है। हनुमान जी ने दिल्ली पर कृपा बरसाई है। मैं इसके लिए हनुमान जी को भी धन्यावाद देता हूं।8 / 8आप के जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी।