1 / 7देशभर में कोरोना वायरस के चलते कई काम बंद हो चुके हैं और ऐसे में लोग अपना घर चलाने के लिए अलग-अलग काम कर रहे हैं, इस महामारी के दौरान हैदराबाद के देवराया महेन्द्र जो एक स्कूल कैब ड्राइवर हैं, सड़क पर फल बेच रहे हैं, उन्होंने अपनी स्कूल कैब को एक दुकान बना लिया है। (फोटो: AFP)2 / 7अब्दुल रहीम एक कॉलेज स्टूडेंट हैं और वो कोरोना वायरस महामारी के दौरान सड़क के किनारे कपड़े और मास्क बेच रहे हैं। (फोटो: AFP)3 / 7जैनिगा नागराजू एक ऑटो-रिक्शा चालक हैं और उन्होंने अपने वाहन को एक दुकान के रूप में बदल लिया है। (फोटो: AFP)4 / 7कोरोना काल के दौरान सड़क किनारे फल बेच कर गुजारा कर रहे हैं। (फोटो: AFP)5 / 7इस कोरोना लॉकडाउन के कारण बहुत से काम बंद हैं और इससे उन कामों से जुड़े लोगों को बहुत मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है। (फोटो: AFP)6 / 7पेशे से एक होटल व्यवसायी महाधरम अनिल कुमार भी अपने वाहन में सड़क किनारे सैनिटाइज़र और मास्क बेच रहे हैं। (फोटो: AFP)7 / 7घड़ियों को रिपेयर करने का काम करने वाले महमूद सड़क किनारे दालों की दुकान चला रहे हैं। (फोटो: AFP)