1 / 6सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का लोकार्पण किया। (फोटो: Twitter/ANI)2 / 6'लता मंगेशकर चौक' के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, संगीत के 7 स्वरों का प्रतिनिधित्व करते हुए निरंतर भगवान राम के भजन लता दीदी के श्रीमुख से वहां पर लोगों को सुनते हुए दिखाई देंगे। (फोटो: Twitter/ANI)3 / 6उन्होंने आगे कहा, चौक में 92 कमल उनके 92 वर्षों के जीवन की यात्रा को प्रतिध्वनित करते हैं। (फोटो: Twitter/ANI)4 / 67.9 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट से लता मंगेशकर चौक को विकसित किया गया है। (फोटो: Twitter)5 / 6लता मंगेशकर चौक पर 14 टन वजनी वीणा लगाई गई है। जिसकी लंबाई 10.8 मीटर और ऊंचाई 12 मीटर है। (फोटो: Twitter)6 / 6प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर कहा कि, लता जी, मां सरस्वती की एक ऐसी ही साधिका थीं, जिन्होंने पूरे विश्व को अपने दिव्य स्वरों से अभिभूत कर दिया. लता दीदी के साथ जुड़ी मेरी कितनी ही यादें हैं, कितनी ही भावुक और स्नेहिल स्मृतियाँ हैं. जब भी मेरी उनसे बात होती, उनकी वाणी की युग-परिचित मिठास हर बार मुझे मंत्र-मुग्ध कर देती थी.' (फोटो: Twitter)