तस्वीरों में देखें गुजरात में परिवार संग कहाँ-कहाँ गए कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 19, 2018 16:45 IST2018-02-19T16:39:53+5:302018-02-19T16:45:31+5:30

Next

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है।

रविवार को ताजमहल देखने के बाद आज वह आज गुजरात पहुंचे हैं।

वहां पहुंचकर पीएम ट्रूडो परिवार संग पहले साबरमती आश्रम गए।

साबरमती आश्रम में जस्टिन ट्रूडो का पूरा परिवार भारतीय के पारंपरिक परिधान नजर आया।

साबरमती आश्रम में ट्रूडो की पत्नी सोफिया चरखा चलाने भी नजर आईं।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो रविवार को एक सप्ताह के दौरे पर भारत आएं हैं।

बताया जा रहा है कि इस यात्रा का लक्ष्य दोनों देशों के बीच संबंधों को और भी ज्यादा मजबूत बनाना है।

बता दें कि वह इस दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा, आतंकवाद से निपटने में सहयोग सहित कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

जस्टिन ट्रूडो अपने परिवार के संग अक्षरधाम मंदिर भी गए हैं।

इसके अलावा जस्टिन आईआईएम अहमदाबाद के कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया।