1 / 9 अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमिपूजन को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। पीएम नरेंद्र मोदी सहित चार अन्य लोग इसी मंच पर बैठकर भूमि पूजन करेंगे।2 / 9राम मंदिर के लिए भूमिपूजन से पहले रामलला की मनमोहक तस्वीर भी सामने आई है। रामलला को नए वस्त्र, फूल और गहनों से सजाया गया है। रामलला भगवान राम का बालरूप हैं।3 / 9अयोध्या में भूमिपूजन जहां होना है, वहां तमाम तैयारी पूरी हैं। कई मेहमान भी पहुंच गए हैं। पूरी अयोध्या को भी सजाया गया है।4 / 9अमेरिका में भी राम मंदिर निर्माण की शुरुआत को लेकर जश्न का माहौल दिखा। अमेरिका में भारतीय समुदाय के लोग वॉशिंगटन डीसी के कैपिटल हिल के बाहर पहुंचे और अपनी खुशी जताई।5 / 9पीएम मोदी अयोध्या दिन में 11.30 बजे पहुंचेंगे और सबसे पहले हनुमागढ़ी मंदिर पहुंचेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले यहां करीब दस मिनट पूजा करने के बाद भूमिपूजन स्थल की ओर रवाना होंगे।6 / 9भूमिपूजन को देखते हए अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गए हैं। सड़कों पर पुलिस का जमावड़ा है और तमाम गाड़ियों की चेकिंग भी हो रही है।7 / 98 / 9कोरोना संकट को देखते हुए हनुमानगढ़ी मंदिर को भी आज सुबह सैनेटाइज किया गया। बाबा रामदेव भी आज सुबह हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे।9 / 9अयोध्या का श्रृंगार नई नवेली दुल्हन की तरह किया गया है। सरयू के किनारे भी सजावट की गई है। साथ ही कई साधु-संत भी इस मौके पर अयोध्या पहुंचे हैं।