1 / 6गुलाब का फूल बाग में खिल रहा है, कमल का फूल तालाब में तैर रहा है, जैसमीन का फूल चमन में महक रहा है और अप्रैल फूल इस मैसेज को पढ़ रहा है।2 / 6मूर्खता के इस पावन पर्व और पवित्र त्योहार पर मूर्खों के सरताज को तहे दिल से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।3 / 6फूल से फूल ने फूलों की फुलवारी में फूल के साथ कुछ यूं कहा की तुम सबसे रंगीन, सुंदर, प्यारे फूल हो।4 / 6हकीकत समझो या अफसाना, अपना समझो या बेगाना, बीत चुका आपका जमाना, शायद आपको पड़े जाना, इसलिए फर्ज था आपको बताना की 1 अप्रैल आ रही है, तैयार हो जाओ आपको है उल्लू बनाना।5 / 6इन हसीनो से रस्में वफ़ा और दिल लगाना सरासर भूल है.. जिस दिन ये इकरार करें मोहब्बत का समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है।6 / 6आप की तारीफ करूं आप तो आइस की तरह कूल हैं, आपको प्यार करना मेरी सबसे बड़ी भूल है, अब ज्यादा नाराज मत होना क्यों की आज अप्रैल फूल है।