1 अप्रैल के दिन न फैलाएं अफवाह और झूठी खबरें, होगी कड़ी कार्रवाई, महाराष्ट्र के गृहमंत्री की चेतावनी

By रजनीश | Published: March 31, 2020 03:37 PM2020-03-31T15:37:00+5:302020-03-31T15:37:00+5:30

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि महाराष्ट्र साइबर अपराध प्रकोष्ठ से भी सोशल मीडिया पर फर्जी या भ्रमित करने वाली जानकारी साझा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है।

Anil Deshmukh Don't share fake news on COVID-19 on April Fool's Day | 1 अप्रैल के दिन न फैलाएं अफवाह और झूठी खबरें, होगी कड़ी कार्रवाई, महाराष्ट्र के गृहमंत्री की चेतावनी

फोटो क्रेडिट: ANI

Highlightsअनिल देशमुख ने कहा कल 1 अप्रैल फूल डे है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए मैं सभी से अपील करता हूं कि किसी भी तरह की अफवाह और झूठी जानकारी न फैलाएं।देश में अभी तक कोरोना वायरस के सबसे अधिक 230 मामले महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं।

देशभर में 1 अप्रैल को फूल डे या फिर कहें मूर्ख दिवस के रूप में मनाते हैं। इस दिन लोग एक दूसरे से कई तरह के मजाक करते हैं, झूठ बोलकर परेशान करते हैं। कल 1 अप्रैल है और पूरा देश कोरोना वायरस की चपेट में है। ऐसे में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने एक बयान दिया है।

अनिल देशमुख ने कहा कल 1 अप्रैल फूल डे है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए मैं सभी से अपील करता हूं कि किसी भी तरह की अफवाह और झूठी जानकारी न फैलाएं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

अनिल देशमुख ने वीडियो ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, ''कल अप्रैल 1 है। आमतौर पर हम सब अप्रैल फूल में लोगों के साथ मज़ाक का लुत्फ लेते हैं। पर कोरोनावायरस के संकट के समय ऐसा करना सर्वथा अनुचित है। मैं सब से अनुरोध करता हूं कि ऐसा न करें। वरना पुलिस और सायबर सेल द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।''


मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र साइबर अपराध प्रकोष्ठ से भी सोशल मीडिया पर फर्जी या भ्रमित करने वाली जानकारी साझा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है। देश में अभी तक कोरोना वायरस के सबसे अधिक 230 मामले महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं।

Web Title: Anil Deshmukh Don't share fake news on COVID-19 on April Fool's Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे