1 / 6प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वायुसेना दिवस पर वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को बधाई दी। (Photo Twitter/@narendramodi) 2 / 6मोदी ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने दशकों से असाधारण वीरता का प्रदर्शन किया है, राष्ट्र की रक्षा की है और आपदाओं के दौरान उल्लेखनीय मानवीय भावना दिखाई है। (Photo Twitter/@narendramodi)3 / 6उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘वायुसेना दिवस पर साहसी वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को मेरी शुभकामनाएं। (Photo Twitter/@narendramodi)4 / 6 'नभः स्पृशं दीप्तम्' के आदर्श वाक्य के अनुरूप भारतीय वायुसेना ने दशकों से असाधारण निपुणता का प्रदर्शन किया है। (Photo Twitter/@narendramodi)5 / 6उन्होंने राष्ट्र की रक्षा की है और आपदाओं के दौरान उल्लेखनीय मानवीय भावना भी दिखाई है। (Photo Twitter/@narendramodi)6 / 6'नभः स्पृशं दीप्तम्' एक संस्कृत वाक्यांश है, जिसका हिंदी अर्थ ‘गर्व के साथ आकाश को छूना’ है। (Photo Twitter/@narendramodi)